The tension from Corona in Delhi is increasing continuously ... Now its heat is seen reaching Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. Symptoms like corona have been found in CM Arvind Kejriwal, after which he has isolated himself. Today he had his corona test. Now the report is awaited. Kejriwal's corona test report will come by today evening.
दिल्ली में कोरोना से टेंशन लगतार बढ़ती जा रही है...अब इसकी आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचती नजर आ रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आज उनका कोरोना टेस्ट हुआ. अब रिपोर्ट का इंतजार है.आज शाम तक केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ जाएगी।
#Coronavirus #ArvindKejriwal